दिल्ली। नॉर्थ ज़िले की गुलाबी बाग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो खतरनाक स्नैचर्स को गिरफ्तार कर मोबाइल स्नैचिंग की एक वारदात का खुलासा कर दिया है। मुख्य आरोपी रोहित उर्फ मच्छी, जो इलाके का कुख्यात अपराधी है और 22 आपराधिक मामलों में पहले से शामिल रहा है, अपनी शादी की सालगिरह पर पत्नी को महंगा मोबाइल गिफ्ट देने के लिए इस वारदात में जुटा था।
घटना 30 नवंबर 2025 की सुबह करीब 11:30 बजे की है, जब शिकायतकर्ता रोनित कराती साइकिल से किशनगंज जा रहे थे। जैसे ही वह कलरा स्वीट्स, पुराना रोहतक रोड के पास पहुंचे, दो युवक TVS रेडर मोटरसाइकिल पर आए और उनका सैमसंग S-21 मोबाइल झपटकर फरार हो गए। रोनित और उनके दोस्त ने तुरंत लैपटॉप से मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की और पता चला कि आरोपी प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के आसपास घूम रहे हैं। वहीं से एक आरोपी अर्जुन सरीन को बाइक समेत उन्होंने पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी रोहित भाग निकला।
FIR दर्ज होने के बाद PP अंधा मुगल की टीम—SI योगेश कुमार के नेतृत्व में—ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पूछताछ में अर्जुन ने कबूल किया कि उसने और रोहित उर्फ मच्छी ने मिलकर स्नैचिंग की थी और वारदात से पहले बाइक की नंबर प्लेट को काले टेप से ढक दिया था। पुलिस ने तुरंत रोहित के घर पर छापा मारा, लेकिन वह फरार मिला। देर रात गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसे किशनगंज रेलवे लाइन के पास घूमते हुए दबोच लिया, जहां वह चोरी किए गए मोबाइल के खरीदार की तलाश में था। उसके पास से स्नैच किया गया सैमसंग S-21 बरामद हुआ।
अर्जुन, जो पहले ओला बाइक राइडर था और नशे की लत के चलते अपराध की दुनिया में आया, पहले भी दो मामलों में पकड़ा जा चुका है। वहीं रोहित उर्फ मच्छी पिछले 19 वर्षों से अपराध में लिप्त है और नवंबर 2024 में जेल से रिहा होने के बाद फिर से स्नैचिंग करने लगा था।
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल TVS रेडर मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। नॉर्थ जिला पुलिस उपायुक्त राजा बंथिया ने कहा कि दोनों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में स्नैचिंग की घटनाओं पर बड़ा अंकुश लगेगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी।





