
नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम जिले के किशनगढ़ थाना पुलिस ने एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान विशाल (22) पुत्र प्रेम पाल सिंह, निवासी चतरपुर पहाड़ी, के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
4 मार्च को थोटप्रांगला शिंगलई नामक युवक ने अपने मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर थाना किशनगढ़ में मामला दर्ज किया गया। जांच के लिए एएसआई राजीव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर विशाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं, जिनमें से एक शिकायतकर्ता का फोन भी शामिल है। इस गिरफ्तारी से मोबाइल चोरी के तीन मामलों का खुलासा हुआ है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है।