द्वारका जिले के थाना छावला पुलिस ने क्षेत्र में लगातार हो रही रात की चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से भारी मात्रा में सोने-चांदी के गहने, नक़दी, इलेक्ट्रॉनिक सामान और घरेलू वस्तुएं बरामद की गई हैं। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से कुल छह चोरी के मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा हो गया है।
29 नवंबर 2025 को एक मकान में हुई बड़ी चोरी की घटना के बाद मामला दर्ज किया गया था, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि रात में उसके घर से कई सोने के आभूषण और नक़दी चोरी हो गई थी। मामला पूरी तरह ब्लाइंड था, कोई क्लू नहीं था, और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। जांच के दौरान पता चला कि यही स्कूटी अन्य वारदातों में भी इस्तेमाल हुई थी।
छावला थाना पुलिस की टीम ने 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपियों के ठिकाने तक पहुंचने में सफलता पाई। स्कूटी की पहचान जय विहार में हुई, जिसके बाद दोनों अपराधियों—वरुण और नितेश उर्फ एक्स-मैन—को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 220 ग्राम सोना, 615 ग्राम से अधिक चांदी, तीन एलईडी टीवी, घड़ियां, दुकान का सामान, दो लैपटॉप, मोबाइल फोन, घरेलू सामान, हाउस ब्रेकिंग टूल्स, चोरी के दौरान पहने गए कपड़े और ₹2,45,770 नकद बरामद किए। स्कूटी भी कब्जे में ले ली गई है। दोनों आरोपी पहले भी गंभीर मामलों में शामिल रहे हैं।
द्वारका जिला पुलिस ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक नेटवर्क और अन्य वारदातों की जांच जारी है, और क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।




