
दिल्ली के शिक्षा और गृह मंत्री आशीष सूद ने जनकपुरी विधानसभा के पंखा रोड क्षेत्र का दौरा कर सफाई, सौंदर्यकरण और यातायात से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने फ्लड विभाग के नाले की नियमित सफाई, दो बड़े कूड़ा घरों की साफ-सफाई व हरित क्षेत्र में बदलने, और बिजली तारों को भूमिगत करने के निर्देश दिए।
श्री सूद ने बताया कि पिछली सरकार और पूर्व विधायक की निष्क्रियता के कारण इस क्षेत्र का विकास रुका रहा, लेकिन अब जनकपुरी को दिल्ली का सबसे विकसित क्षेत्र बनाने की दिशा में मिशन मोड में काम हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार सभी क्षेत्रों को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके नतीजे जल्द दिखेंगे।