
नई दिल्ली, 14 अप्रैल। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री श्री आशीष सूद ने जनकपुरी स्थित डाबड़ी गोल चक्कर के बीआर अंबेडकर पार्क में पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का आयोजन बौद्ध समाज संघ द्वारा किया गया था।
श्री सूद ने पार्क की दुर्दशा पर गहरी चिंता जताई और कहा कि अंबेडकर के नाम पर वोट लेने वालों ने कभी उनके विचारों को सम्मान नहीं दिया। उन्होंने घोषणा की कि इस पार्क को कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क की तरह विकसित किया जाएगा ताकि बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को सुंदर व हरित वातावरण मिल सके।
उन्होंने यह भी बताया कि बाबा साहेब की प्रतिमा के पास 20 कंप्यूटरों से युक्त एक आधुनिक लैब बनाई जाएगी, जहां स्थानीय बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण मिलेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह पहल बाबा साहेब के शिक्षा और आत्मनिर्भरता के सपनों को साकार करने की दिशा में कदम होगी।
श्री सूद ने बाबा साहेब को युगपुरुष बताते हुए कहा कि उन्होंने समय का सांचा बदला और देश को समानता, अधिकार और आत्मसम्मान का मार्ग दिखाया।