
क्राइम ब्रांच ने शाहदरा के जीटीबी एन्क्लेव में दिन में हुई एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 5 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पीड़ित परिवार मंदिर दर्शन के लिए मथुरा गया था, इसी बीच आरोपियों ने घर के ताले तोड़कर नकदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया।
पूरी वारदात को पड़ोसी जयंती साहू ने अंजाम दिया, जिसे पीड़ित की गैरमौजूदगी की जानकारी थी। उसने अपने साथी सचिन माथुर और आरिफ उर्फ तस्लीम के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई। लगातार जांच और CCTV फुटेज की मदद से क्राइम ब्रांच की ईआर-I यूनिट ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा। तीसरे आरोपी आरिफ की तलाश जारी है। पूछताछ में सामने आया कि चोरी से मिले 12.75 लाख रुपये में से जयंती को 1.4 लाख रुपये मिले थे, जबकि बाकी पैसे आरोपियों ने आपस में बांट लिए थे।