
दिल्ली के उत्तर जिला की AATS टीम ने एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी मो. मिकाइल चोरी की बाइक पर घूमते हुए अपने अगले शिकार की तलाश में था, लेकिन गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे तिमारपुर इलाके से धर दबोचा।
11 अप्रैल की शाम करीब 5:45 बजे AATS/North District को सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक पर तिमारपुर इलाके में आने वाला है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के नेतृत्व में एएसआई शेर हसन, हेड कांस्टेबल विशाल और कांस्टेबल राहुल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को सीजीएचएस डिस्पेंसरी के सामने से पकड़ा। उसके पास से बरामद बाइक (Honda CD) की जांच करने पर पता चला कि वह वाहन 30 मार्च को सुभाष प्लेस थाने के तहत चोरी हुआ था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह बाइक शकरपुर की झुग्गी बस्ती से दो हफ्ते पहले चोरी की थी और वह लगातार दोपहिया वाहन चोरी कर रहा था। आरोपी की निशानदेही पर तिमारपुर के एक खाली प्लॉट से दो और स्कूटी—एक हीरो डुएट और एक होंडा एक्टिवा भी बरामद की गईं, जो आदर्श नगर और मॉरिस नगर थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थीं।
20 वर्षीय आरोपी मो. मिकाइल, निवासी संगम विहार वज़ीराबाद, दिल्ली को तिमारपुर थाने में BNSS की धारा 35.1(e) और 106 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। इस गिरफ्तारी के साथ सुभाष प्लेस, आदर्श नगर और मॉरिस नगर थाना क्षेत्रों में दर्ज तीन वाहन चोरी के मामलों का खुलासा हो गया है।
उत्तर जिला पुलिस की यह कार्रवाई दिल्ली में वाहन चोरी पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।