5 नवंबर 2024 को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने पुलिस मुख्यालय के विमर्श हॉल में ई-फोरेंसिक और MedLeaPR एप्लिकेशन के उपयोग पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इन एप्लिकेशन्स का उद्देश्य जांच प्रक्रिया को डिजिटल बनाना और फोरेंसिक विभागों और अस्पतालों जैसे साझेदारों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना है।
कार्यशाला में AIIMS, GTB अस्पताल (MedLeaPR का पायलट अस्पताल) और रोहिणी फॉरेंसिक लैब के विशेषज्ञों ने इन एप्लिकेशन्स के उपयोग पर व्याख्यान दिए। कार्यशाला में दिल्ली के विभिन्न जिलों/यूनिट्स के DCsP और ACPs ने भाग लिया।
समापन समारोह में दिल्ली पुलिस आयुक्त और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए।