नई दिल्ली, 17 दिसंबर 2024: दक्षिण-पश्चिम जिले की आरके पुरम थाना पुलिस ने एक सक्रिय चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रिंकू (34 वर्ष), रघुविंदर उर्फ बलदाब (24 वर्ष) और निशांत (19 वर्ष) के रूप में हुई है।
8 दिसंबर 2024 को जोधपुर के एक व्यापारी ने आरके पुरम के सेक्टर-6 स्थित बारात घर के बाहर कार पार्क की थी। कुछ घंटों बाद लौटने पर कार की खिड़की टूटी मिली और सामान गायब था। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर संदिग्धों का सुराग लगाया। विशेष सूचना के आधार पर 14 दिसंबर को तीनों आरोपियों को अंबेडकर बस्ती, आरके पुरम से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने कार चोरी, साप्ताहिक बाजारों और मंदिर से चोरी की वारदातें कबूल कीं।
पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से कुल 6 मामलों को सुलझाने में सफलता पाई है, जिनमें कार चोरी और मंदिर चोरी जैसे केस शामिल हैं।
दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस के इस सराहनीय कार्य से इलाके में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है।