
सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस ने एक शातिर चोर दीपक सिंह उर्फ डीसी को गिरफ्तार किया है, जो पहले भी चोरी के पांच मामलों में शामिल रह चुका है। आरोपी राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले का निवासी है और फिलहाल बेरोजगार था। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सफदरजंग अस्पताल के गेट नंबर-1 से उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब न देने पर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ।
जांच में पता चला कि यह फोन ई-एफआईआर नंबर 80120319/2024 के तहत दर्ज चोरी के मामले से जुड़ा था, जिसकी शिकायत अनूप कुमार ने की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।