
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने द्वारका में ड्रग तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 1.650 किलो गांजा के साथ 23 वर्षीय युवक राजू को गिरफ्तार किया है।
राजू द्वारका के शिव पार्क इलाके में गांजा बेचता था। गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ की टीम ने सेक्टर-15, ककरोला इलाके में जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
पूछताछ में पता चला कि राजू पहली बार इस अवैध कारोबार में पकड़ा गया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि गांजा की सप्लाई कहां से होती थी और इसमें और कौन-कौन शामिल है।