
नई दिल्ली। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने डकैती के एक चर्चित मामले में वांछित आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है। 18 वर्षीय हिमांशु 3 अप्रैल को सुल्तानपुरी के बी-ब्लॉक में स्थित एक परचून की दुकान में हथियारों से लैस 7-8 साथियों के साथ घुसकर कैश लूट कर फरार हो गया था।
सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलपुरी स्थित बी-ब्लॉक पार्क से उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसके खिलाफ सुल्तानपुरी थाने में डकैती का मामला दर्ज है और अब उससे अन्य अपराधों में संलिप्तता की जांच की जा रही है।