दिल्ली के नंद नगरी थाना क्षेत्र में लिफ्ट देने के बहाने एक महिला से लूट करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 7 नवंबर 2025 की है, जब गाजियाबाद निवासी 48 वर्षीय महिला गगन सिनेमा टी-पॉइंट के पास बस का इंतजार कर रही थीं। तभी एक सफेद कार में आए दो लोगों ने उन्हें लिफ्ट की पेशकश की। महिला जैसे ही कार में बैठीं, दोनों ने मिलकर उनके कानों के झुमके और नकदी लूट ली और उन्हें कार से धक्का देकर उतारने की कोशिश की।
महिला के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा कार समेत फरार हो गया। पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर आनंद यादव (SHO नंद नगरी) की टीम को दी गई, जिन्होंने तकनीकी और मैदानी सुरागों के आधार पर फरार आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मिथलेश कुमार (34), निवासी खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से वही सफेद सैंट्रो कार (नंबर DL 4CAQ 1093) भी बरामद कर ली, जिसका इस्तेमाल वारदात में किया गया था।
सत्यापन में पता चला कि मिथलेश पहले भी लूट और अपहरण जैसे चार मामलों में शामिल रहा है। पुलिस अब उसके नेटवर्क और अन्य संभावित वारदातों की जांच कर रही है।
उत्तरी-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त, आईपीएस आशीष मिश्रा ने टीम की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।




