नए साल 2026 के स्वागत से पहले नई दिल्ली जिला पुलिस ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए भरोसे और सुरक्षा का खास तोहफा दिया है। महीनों तक चले एक विशेष अभियान के तहत नई दिल्ली जिला पुलिस ने 515 ऐसे मोबाइल फोन तलाश कर बरामद किए, जो चोरी या कहीं खो गए थे। इस पहल से सैकड़ों लोगों की डिजिटल जिंदगी एक बार फिर पटरी पर लौट आई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अप्रैल 2025 से शुरू किए गए इस अभियान में विशेष स्टाफ और थानों की समर्पित टीमों ने लगातार तकनीकी निगरानी के जरिए काम किया। अब तक 399 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे जा चुके हैं, जबकि शेष मोबाइल फोन लौटाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। पुलिस का कहना है कि नए साल की शुरुआत से पहले ही बाकी लोगों को भी उनका खोया हुआ मोबाइल वापस मिल जाएगा।
इस सफल अभियान में आधुनिक तकनीक और सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर यानी CEIR पोर्टल की अहम भूमिका रही। पुलिस टीमों ने न केवल दिल्ली बल्कि आसपास के राज्यों तक तकनीकी ट्रैकिंग कर मोबाइल फोन बरामद किए। इस प्रयास ने यह साबित कर दिया कि सही सूचना और समय पर शिकायत से खोई हुई संपत्ति वापस पाना संभव है।
नई दिल्ली जिला पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि मोबाइल फोन गुम या चोरी होने की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें और CEIR पोर्टल के माध्यम से सिम और IMEI नंबर ब्लॉक कराएं, ताकि मोबाइल का गलत इस्तेमाल रोका जा सके। साथ ही पुलिस ने साइबर ठगी से सावधान रहने की भी सलाह दी है। पुलिस ने साफ किया है कि मोबाइल लौटाने के नाम पर किसी भी तरह का ओटीपी या पैसे की मांग पूरी तरह फर्जी है।
नए साल के मौके पर इस उपलब्धि को साझा करते हुए नई दिल्ली जिला पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सड़क अपराध और साइबर अपराध के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा। पुलिस ने सभी नागरिकों को सुरक्षित, निडर और खुशहाल नए साल की शुभकामनाएं दी हैं।





