उत्तराखंड के खूबसूरत शहर ऋषिकेश के शिवपुरी में 26 से 31 दिसंबर 2024 तक होने वाली 9वीं नेशनल राफ्टिंग और ऑल इंडिया ओपन कैनो सलालम चैंपियनशिप में दिल्ली के वॉटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी अपनी काबिलियत का परचम लहराने को तैयार हैं। गंगा की तेज धाराओं और कंपकंपाती ठंड के बीच ये खिलाड़ी साहस और रोमांच का प्रदर्शन करेंगे।
दिल्ली टीम से निधि, अनु, कुसुम, राहुल और नितेश कैनो सलालम व क्याक क्रॉस में हिस्सा लेंगे, जबकि राफ्टिंग में अभिषेक मिश्रा, राहुल, चंचल, विशाल, सचिन, पुष्पा यादव, दिव्यांशी, प्रिया सिंह, रिया चौरसिया और दीपिका पांडे (5 पुरुष और 5 महिला खिलाड़ी) चुनौती पेश करेंगे।
गंगा की लहरों पर रोमांचक मुकाबले और दिल्ली के इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का जोश इस चैंपियनशिप को यादगार बनाने का वादा करता है। यह टीम पहले भी यमुना नदी के आशीर्वाद से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत चुकी है। अब देखना होगा कि शिवपुरी की तेज धाराओं में ये खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।