नोएडा। जिला कोर्ट बार एसोसिएशन, गौतमबुद्धनगर में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन बार सभागार में उत्साह और देशभक्ति के माहौल के बीच सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी एडवोकेट, जिला जज श्री मलखान सिंह तथा सचिव अजीत नागर ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।
अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी ने सभी अधिवक्ताओं और उपस्थित गणमान्य लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने देश की आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को सदैव स्मरण रखना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि अधिवक्ता समुदाय को पूरी ईमानदारी, निष्ठा और निर्भीकता के साथ वादकारियों को समय पर न्याय दिलाने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
प्रमेन्द्र भाटी ने यह भी कहा कि हमें समाजहित और राष्ट्रनिर्माण में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियां हमसे प्रेरणा ले सकें और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को समझें। समारोह में देशभक्ति गीत, तिरंगे की शान और जोश से भरे नारों ने माहौल को और भी प्रेरणादायी बना दिया।







