दिल्ली के CWG ग्राउंड अक्षरधाम में आज हुए पर्यावरण कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में MHA-XI टीम ने NHAI-XI को 45 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
MHA-XI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 132 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए मनेंद्र सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 36 रन (28 गेंदों, 1 चौका, 1 छक्का) बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 128.57 रहा।
जवाब में, NHAI-XI की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 15 ओवरों में 87 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए नितेश कौशल ने 16 रन और विनय साहू ने 15 रनों का योगदान दिया, लेकिन यह स्कोर टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था।
MHA-XI की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के सामने NHAI-XI की टीम संघर्ष करती नजर आई। इस जीत के साथ MHA-XI ने पर्यावरण कप 2024 के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। अब फाइनल मुकाबले में MHA-XI के प्रदर्शन पर सबकी नजरें टिकी होंगी।
MHA-XI की शानदार जीत ने फैंस को उत्साहित कर दिया है। देखना होगा कि वे फाइनल में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।