
पूर्वी दिल्ली के पीआईए थाना क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता ने एक बार फिर अपराधियों की चालों पर पानी फेर दिया। महाराजपुर बॉर्डर स्थित डीडीए पार्क की दीवार के पास चल रहे अवैध सट्टे के अड्डे पर छापा मारते हुए पुलिस ने दो लोगों को रंगेहाथ धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुमार कश्यप (36) और सतबीर (50) के रूप में हुई है। दोनों ही मामूली मजदूरी और खोमचे का काम कर जीवन यापन करते हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डीडीए पार्क के पास सट्टा खेला जा रहा है। इसके बाद हेड कांस्टेबल तकीर और सुनील की टीम ने मौके पर दबिश दी और दोनों को पकड़ लिया। उनके पास से ₹1250 नकद और 52 ताश की गड्डी बरामद की गई। दोनों के खिलाफ सट्टा अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
पूर्वी जिले की यह कार्रवाई इलाके में अपराध पर लगाम कसने की दिशा में एक और सफलता मानी जा रही है।