
नई दिल्ली, 15 अप्रैल 2025: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता और उनके नेतृत्व में गए प्रतिनिधि मंडल ने ओडिशा के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति, विधानसभा अध्यक्ष श्रीमति सुरमा पाढ़ी और मुख्यमंत्री श्री मोहन चरन मांझी से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात दिल्ली विधानसभा की पेपरलेस और सौर ऊर्जा संचालित योजना के क्रियान्वयन पर केंद्रित रही।
श्री विजेंद्र गुप्ता ने ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष श्रीमति सुरमा पाढ़ी से ई-विधान के सफल क्रियान्वयन पर गहरी चर्चा की। ओडिशा विधानसभा ने हाल ही में पेपरलेस प्रणाली को अपनाया है, और श्रीमति पाढ़ी ने दिल्ली विधानसभा के कागजमुक्त होने के प्रयासों में पूर्ण सहयोग का वादा किया।
इसके साथ ही, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति से दिल्ली विधानसभा को पूरी तरह से सौर ऊर्जा संचालित करने के योजना के बारे में भी जानकारी साझा की। इस पहल से विधानसभा के बिजली खर्च में भारी बचत की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री श्री मोहन चरन मांझी ने ओडिशा विधानसभा में डिजिटल अटेंडेंस प्रणाली के सफल उपयोग के बारे में बताया, जिससे विधानसभा की सभी कार्यवाहियां पेपरलेस तरीके से होती हैं।
इस तीन दिवसीय अध्ययन दौरे का उद्देश्य ओडिशा विधानसभा के ई-विधान और अन्य तकनीकी प्रयासों के अनुभवों से लाभ उठाना है, जो दिल्ली विधानसभा के ई-विधान परियोजना के क्रियान्वयन में मददगार साबित होंगे।