इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2025 में इस बार भारत मंडपम, प्रगति मैदान के खादी पवेलियन में एक ऐसा स्टॉल चर्चा में है जो पूरी तरह ऑर्गेनिक हेल्थ केयर को समर्पित है। यहाँ उपलब्ध हैं 100% शुद्ध, रसायन-मुक्त और हाईजेनिक ऑर्गेनिक ऑयल, जिन्हें स्टॉल पर मौजूद मशीनें वहीं के वहीं तैयार करती हैं।
यहाँ मिलने वाले बादाम, नारियल, सरसों, काला तिल और आंवला जैसे कई तरह के तेल न सिर्फ़ गुणवत्ता में बेहतरीन हैं, बल्कि किसी भी तरह की केमिकल मिक्सिंग से पूरी तरह मुक्त हैं।
सबसे खास बात—तेल निकालने की पूरी प्रक्रिया लाइव दिखाई जाती है, जिससे उपभोक्ताओं का भरोसा और बढ़ जाता है।
भीड़ इन तेलों की पवित्रता, खुशबू और हेल्थ बेनिफिट्स से बेहद प्रभावित दिखी। ग्राहकों का कहना है कि बाज़ार के मुकाबले यहाँ की कीमतें काफ़ी कम हैं। कई तेल मात्र 150 से 350 के बीच उपलब्ध हैं, जो उन्हें बेहद किफायती बनाते हैं।
स्टॉल संचालकों का दावा है कि उनके तेल बालों, त्वचा और दिल की सेहत के लिए बेहद लाभकारी हैं।
फेयर में इस स्टॉल पर इतनी भीड़ उमड़ रही है कि लोग कतार में लगकर अपने पसंदीदा ऑयल खरीदते नजर आ रहे हैं।







