प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा और बास्केटबॉल खिलाड़ी रजनंदिनी सिंह का चयन SGFI (School Games Federation of India) नेशनल्स के लिए दिल्ली टीम में हुआ है। यह उपलब्धि उनकी मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति लगन का परिणाम है।
रजनंदिनी के चयन से स्कूल में खुशी का माहौल है। इसी स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा शैलजा निशाना भी इस सफलता से बेहद खुश हैं। शैलजा का कहना है कि “रजनंदिनी दीदी हमारी सीनियर हैं और हमें भी आगे चलकर उन्हीं की तरह खेलना है।” परिवार और स्कूल के बीच रजनंदिनी को लेकर गर्व और उत्साह देखा जा रहा है।
विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और सहपाठियों ने रजनंदिनी को बधाई देते हुए SGFI नेशनल्स में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं।




