नई दिल्ली। बसंत कुंज स्थित आर्य समाज मंदिर में डॉ. संदीप बंसल के पिताश्री स्वर्गीय इंद्र भान बंसल जी की शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें परिजनों, मित्रों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने उनकी स्मृति में श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर विद्वान आचार्य दिनेश शर्मा ने जीवन और मरण के गूढ़ सत्य पर उपदेश देते हुए कहा कि मनुष्य अपने कर्म और संस्कारों से ही अमर हो जाता है। उन्होंने उपस्थित लोगों को प्रेरित किया कि हमें अपने जीवन को सकारात्मक कर्मों से महान बनाने का प्रयास करना चाहिए।
शोकसभा में अनेक समाजसेवी और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। वहीं, जस्टिस सुधीर अग्रवाल (पूर्व न्यायाधीश, इलाहाबाद हाईकोर्ट) ने भी अपना शोक संदेश भेजकर बंसल परिवार को ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।







