नई दिल्ली: नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलों पर कड़ा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने इन घटनाओं को पाकिस्तान और आईएसआई की साजिश करार देते हुए कहा कि हिंदुओं को बांग्लादेश में योजनाबद्ध तरीके से निशाना बनाया जा रहा है।
पम्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है, हत्याएं की जा रही हैं और अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। यह बेहद चिंताजनक है और इसे रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि नेशनल अकाली दल जल्द ही बांग्लादेश दूतावास के बाहर प्रदर्शन करके अपना विरोध दर्ज कराएगा। पम्मा ने बांग्लादेश सरकार और अन्य एजेंसियों की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए इसे एक गहरी साजिश का हिस्सा बताया।
पम्मा ने आगे कहा कि यह घटनाएं पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ होने वाले अत्याचारों और उनके धार्मिक स्थलों पर हमलों की याद दिलाती हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ ऐसा व्यवहार जारी रहना न केवल निंदनीय है बल्कि इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।