
भोपाल, 14 अप्रैल। क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, भोपाल में आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर आयोजित समारोह में भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के पूर्व महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि बाबा साहेब ने पत्रकारिता को सामाजिक परिवर्तन का सशक्त माध्यम बनाया। उन्होंने लगभग 36 वर्षों तक पत्रकारिता के जरिये विचारों की क्रांति को जन्म दिया और ‘मूक समाज’ को आवाज़ देकर उसके सच्चे नायक बनें।
प्रो. द्विवेदी ने कहा कि अंबेडकर की पत्रकारिता यात्रा ‘मूक नायक’ से शुरू होकर ‘प्रबुद्ध भारत’ तक जाती है, जो उनकी वैचारिक गहराई और जनसंवाद की शक्ति को दर्शाती है। उन्होंने अंग्रेज़ी जानने के बावजूद भारतीय भाषाओं को पत्रकारिता का माध्यम बनाया ताकि आम जनता तक उनके विचार पहुंच सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य प्रो. शिव कुमार गुप्ता ने की, जिन्होंने बाबा साहेब के समतामूलक समाज निर्माण में दिए योगदान को अतुलनीय बताया। वहीं, मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) के सह-प्राध्यापक डॉ. मनोज आर्य ने बाबा साहेब के विविध क्षेत्रों में योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि उनकी सोच आज भी भारतीय नीति निर्माण के लिए मार्गदर्शक है।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा भी डॉ. अंबेडकर के व्यक्तित्व और विचारों पर प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थी परिषद के मुख्य सलाहकार डॉ. सौरभ कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। समारोह में संस्थान के अनेक प्रोफेसर, अधिकारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।