( परमपूज्य साहिब श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी के पावन ‘350वें शहीदी गुरूपर्व’ को समर्पित कार्यक्रम गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा, चौखंडी चौक, तिलक नगर’ में सम्पन्न हुआ)
सामाजिक संगठन ‘भारतीय समाज सेवक संघ दिल्ली प्रदेश (रजि.)’ ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परमपूज्य साहिब श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी के पावन ‘350वें शहीदी गुरूपर्व’ को समर्पित ‘36वाँ बलिदान दिवस’ का आयोजन तीन दिवसीय धार्मिक समारोह के रूप में पूर्ण श्रद्धा भाव से ‘गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा, चौखंडी चौक, तिलक नगर’ में मनाया। इस अवसर पर सिख पंथ के सुप्रसिद्ध रागी जत्थों ने गुरूबाणी कीर्तन कर उपस्थित साध-संगत को निहाल किया। संस्था के संयोजक श्री हरजीत प्रकाश ने बताया कि इस दौरान समाजिक व धार्मिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ समाजसेवियों जिनमें श्री विजय गौड़, पं. पवन ओम प्रकाश शर्मा, स्वामी अमित देव जी महाराज, श्री अजय तिवारी, डॉ. सीमा सूरी, डॉ. भोलानाथ निगम, श्री अमरनाथ नागपाल (कालेभाई), डॉ. संजय सैनी, स. राजवीर नंदा को ‘गुरू का लाडला’ पुरस्कार देकर विशेषतौर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गुरू का लंगर अटूट बरताया गया। धार्मिक सामरोह में संस्था के पदाधिकारियों में श्री सुशील खत्री (टोनी जी), स. दलजीत सिंह सरना, स. सतपाल सिंह चन्न, स. गुरनाम सिंह, डॉ. गुरदीप सिंह ढिल्लो, श्री हर्ष कुमार, श्री विनोद कुमार, श्री अनवर मिर्जा, श्री जिज्ञासु अब्बी, स. दविन्दर सिंह प्रिंस, श्री पंकज अब्बी, श्री विजय दुग्गल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।





