के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय, जो भारत के प्रमुख बहुविषयक निजी विश्वविद्यालयों में से एक है, ने विश्वविद्यालय परिसर, सोहना रोड, गुरुग्राम में भागीदारी जन सहयोग समिति के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। विश्वविद्यालय के कुलपति रघुवीर सिंह की गरिमामय उपस्थिति में इस एमओयू पर के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय केरजिस्ट्रार डॉ. राहुल शर्मा और भागीदारी जन सहयोग समिति के चेयरपर्सन विजय गौड़ द्वारा हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, फैकल्टी सदस्य तथा भागीदारी जन सहयोग समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस साझेदारी का उद्देश्य अकादमिक सहयोग, शोध, सामुदायिक सहभागिता तथा क्षमता निर्माण को बढ़ावा देना है। दोनों संस्थान संयुक्त शोध परियोजनाओं, फैकल्टी एवं छात्र विकास कार्यक्रमों, कार्यशालाओं, इंटर्नशिप तथा सामाजिक चुनौतियों पर आधारित आउटरीच पहलों पर साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस एमओयू के अंतर्गत: संयुक्त शोध एवं प्रकाशन: दोनों संस्थानों के शोधकर्ता और फैकल्टी मिलकर शोध परियोजनाएं करेंगे और प्रतिष्ठित जर्नलों में संयुक्त प्रकाशन करेंगे, प्रशिक्षण एवं कार्यशालाएं: जनभागीदारी पत्रकारिता और जनसंचार के छात्रों के लिए सामाजिक विकास, विधिक साक्षरता और सामुदायिक वकालत जैसे विषयों पर विशेष प्रशिक्षण और जागरूकता सत्र आयोजित करेगी, इंटर्नशिप एवं फील्ड एक्सपोज़र: केआरएमयू के स्कूल ऑफ एमर्जिंग मीडिया एंड क्रिएटर इकॉनमी (SEMCE) के छात्रों को जनभागीदारी के साथ इंटर्नशिप के माध्यम से व्यवहारिक अनुभव प्राप्त होगा , सामुदायिक आउटरीच: यह सहयोग छात्रों को सामाजिक अभियानों, विधिक सहायता जागरूकता तथा सतत विकास पहलों में वास्तविक भागीदारी का अवसर प्रदान करेगा।
के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, डॉ. राहुल शर्मा ने दोनों संस्थानों को बधाई देते हुए कहा: “यह साझेदारी हमारे छात्रों में अनुभव आधारित शिक्षा और नागरिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने की हमारी दृष्टि के अनुरूप है। इस एमओयू के माध्यम से हम अपने अकादमिक ज्ञान को सार्थक सामाजिक परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ाना चाहते हैं।”
भागीदारी जन सहयोग समिति जन सहयोग समिति के चेयरपर्सन, विजय गौड़ ने सहयोग को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा: “हम के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी करके अकादमिक ज्ञान और सामाजिक वास्तविकताओं के बीच की दूरी कम करने के लिए उत्साहित हैं। मिलकर हम जागरूक, जिम्मेदार और सामाजिक रूप से सजग युवाओं का निर्माण करना चाहते हैं।”
भागीदारी जन सहयोग समिति एक प्रतिष्ठित दिल्ली-स्थित एनजीओ है, जिसका नेतृत्व साउथ एशिया यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष, प्रो. के.के. अग्रवाल मुख्य संरक्षक के रूप में कर रहे हैं। भागीदारी जन सहयोग समिति ने विश्व स्वास्थ्य संगठन , यू एन -हैबिटैट और भारत सरकार के गृह मंत्रालय जैसे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के साथ कार्य किया है। यह विधिक जागरूकता, सामाजिक कल्याण और सामुदायिक जुटान जैसे क्षेत्रों में व्यापक रूप से सक्रिय है।
के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय, वर्ष 2013 में हरियाणा प्राइवेट यूनिवर्सिटीज एक्ट, 2013 के अंतर्गत स्थापित एक राज्य- निजी बहुविषयक विश्वविद्यालय है, जो गुरुग्राम में स्थित है। 12 स्कूलों और 100+ कार्यक्रमों के साथ, के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय अकादमिक उत्कृष्टता, शोध नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व पर अपने विशेष जोर के लिए जाना जाता है।







