
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नजफगढ़ और द्वारका इलाके में गैंगवार की साजिश रच रहे कुख्यात गैंगस्टर दिनेश उर्फ राजेश उर्फ मोगली को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मंजीत महल गैंग का सक्रिय सदस्य है, जो यूके बेस्ड गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू का दुश्मन माना जाता है।
पुलिस को उसके पास से एक दुर्लभ 9 एमएम की इटली निर्मित बेरेटा पिस्टल, एक CMP, 13 जिंदा कारतूस और 3 खाली खोखे बरामद हुए हैं।
आरोपी 2015 में हुए चार हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी रह चुका है, जिसमें चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर शव जंगल में जलाए गए थे। 7 साल की सजा काटने के बाद वह जमानत पर बाहर था और फिर से गैंग का दबदबा बढ़ाने की कोशिश में जुटा था।
पुलिस टीम की मुस्तैदी से एक बड़ा गैंगवार टल गया और अपराध की दुनिया में सक्रिय मंजीत महल गैंग को तगड़ा झटका लगा है।