
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। महिला की पहचान 33 वर्षीय विनीता देवी के रूप में हुई है, जो महिपालपुर की रहने वाली है। उसके पास से 264 पाउच में रखा गया कुल 838 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
पुलिस टीम जब गड्डा रंगपुरी इलाके में गश्त पर थी, तभी एक महिला नीले बैग के साथ संदिग्ध हालत में दिखाई दी। पुलिस को देखते ही वह भागने लगी, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया। पूछताछ में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी और बाद में गांजा होने की बात कबूल कर ली। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।