नई दिल्ली | उत्तर पूर्वी दिल्ली के नन्द नगरी इलाके में संदिग्ध एक महिला की स्थिति में मौत का मामला सामने आया है, महिला के परिजनों ने महिला की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है | जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस को एक युवक ने कॉल करके सूचना दी थी कि उसकी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी है | पुलिस जब कॉलर मुकेश के पास पहुंची तब उसे बी -5, स्थित मकान के बाथरूम में एक कपडा लटका हुआ मिला, अस्पताल में जब शव की जांच की गयी तो उसके शरीर पर कोई बाहरी निशान नहीं थे लेकिन गले पर छोटे -छोटे निशान बने हुए थे | जांच में पता लगा मृतका पूजा (25) पुत्री सुरेश की कुछ साल पहले डबलू नाम के व्यक्ति से हुई थी, पति की मृत्यु के बाद पूजा करीब 4 महीने से अनार सिंह के साथ लिव इन में रह रही थी और उसके साथ उसका 19 साल का छोटा भाई गोलू भी रहता था | रविवार सुबह करीब 6 बजे गोलू ने पूजा को बाथरूम में लटके हुए देखा था जिसके बाद पूजा को नीचे उतारकर अनार सिंह और गोलू जीटीबी अस्पताल में गए थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, फ़िलहाल शव जीटीबी में रखवा दिया गया था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का को खुलासा हो पाएगा |
दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल: कई वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला
दिल्ली सरकार ने आज पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए कई अधिकारियों के तबादले और नई तैनाती के आदेश जारी किए हैं। उपराज्यपाल के आदेशानुसार यह तबादले…