नई दिल्ली, 14 जनवरी 2026।
कड़कती सर्दी में दिव्यांग और बुजुर्गों को राहत देने के संकल्प के साथ मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की। लोड़ी और मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर संस्था ने अपने कार्यालय में दिव्यांगों एवं बुजुर्गों के लिए निशुल्क कंबल, कपड़े और हीटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें 200 से अधिक जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव की सामग्री वितरित की गई।
यह कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानी श्री सेवाराम गुप्ता जी की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया। देश की आज़ादी के लिए कई बार जेल जाने वाले श्री सेवाराम गुप्ता जी का जीवन त्याग और सेवा का प्रतीक रहा है। महात्मा गांधी जी द्वारा उन्हें भेंट किए गए पलंग, अलमारी और चक्की आज भी उनके परिवार के पास धरोहर के रूप में सुरक्षित हैं। उनके सुपुत्र डॉ. भूदेव गुप्ता ने इच्छा जताई कि इस ऐतिहासिक धरोहर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के करकमलों से देश के किसी संग्रहालय में स्थापित कराया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियां स्वतंत्रता संग्राम की इस विरासत से प्रेरणा ले सकें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रेड क्रॉस सोसाइटी से श्री नीलमणि मिश्रा का विशेष सहयोग रहा, जो लगातार दिव्यांगों और बुजुर्गों के हित में कार्यरत हैं। मां शक्ति संस्था की टीम के कर्मठ त्रिदेव नरेंद्र आनंद, कैलाश और अधिवक्ता डी.के. गुप्ता के अथक प्रयासों से यह आयोजन सुव्यवस्थित और प्रभावी ढंग से संपन्न हुआ।
मां शक्ति के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अधिवक्ता दिनेश कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में जरूरतमंदों को स्वयं कंबल और हीटर वितरित कर सर्दी से बचाव का संदेश दिया। संस्था की एडवाइजर डॉ. इसने मोहन, राजकुमार गुप्ता और नई कार्यकर्ता इंदु जी का भी आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।
संस्था की अध्यक्ष अधिवक्ता अनीता गुप्ता, जो स्वयं भी दिव्यांग हैं, लंबे समय से दिव्यांगों और बुजुर्गों के अधिकारों के लिए कार्य कर रही हैं। पूर्वी दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में वेलफेयर एंड मेंटेनेंस ट्रिब्यूनल की सदस्य रहते हुए उन्होंने बुजुर्गों की समस्याओं को नज़दीक से समझा और महसूस किया कि उन्हें केवल सहायता ही नहीं, बल्कि सम्मान, देखभाल और अपनापन भी चाहिए। इसी सोच के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार और अलीमको कंपनी के सहयोग से मां शक्ति आसरा केंद्र के माध्यम से वे लगातार कई वर्षों से दिव्यांगों और बुजुर्गों को निशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराती आ रही हैं। इस कार्यक्रम में भी उन्होंने कई जरूरतमंदों का पंजीकरण कर उन्हें सहायक उपकरण दिलाने की प्रक्रिया शुरू करवाई।
अध्य कात्यानी मंदिर के प्रभारी श्री एन.के. सेठी और इंपिरियल से जगजीत सिंह जी भी मां शक्ति के बुजुर्गों और दिव्यांगों को आसरा देने के अभियान से निरंतर जुड़े हुए हैं और हर संभव सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था का उद्देश्य समाज के वंचित और कमजोर वर्गों को सहयोग, सुरक्षा और सम्मान प्रदान करना है। संस्था का यह प्रयास केवल ठंड से बचाव तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संदेश देता है कि कोई भी बुजुर्ग या दिव्यांग व्यक्ति समाज में अकेला और असहाय नहीं है। मां शक्ति भविष्य में भी इसी तरह के सेवा कार्यों के माध्यम से मानवता की सेवा करती रहेगी और “मां शक्ति की पुकार… ठंड में कोई न रहे लाचार” को एक सशक्त सामाजिक आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाती रहेगी।







