नानी दमन। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर जिला पंचायत, डीएनएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण गुप्ता ने अपने परिवार सहित कुंभरवार्ड, नानी दमन में आयोजित गणेश आरती में भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धापूर्वक भगवान श्री गणेश की आरती उतारी और क्षेत्र की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य एवं उन्नति की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ मिलकर आरती की। श्री गुप्ता ने श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए कहा कि गणेश चतुर्थी का पर्व हमें एकता, सद्भावना और समाजसेवा की प्रेरणा देता है।
परिवार के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होकर उन्होंने भक्तों के साथ मिलकर भक्ति और उल्लास का वातावरण बनाया। आरती के बाद प्रसाद वितरण भी किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने हिस्सा लिया।







