मॉरिस नगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: महीनेभर से फरार शातिर स्नैचर गिरफ्तार, दो वारदातों का खुलासा

दिल्ली के नॉर्थ ज़िले की मॉरिस नगर पुलिस ने एक महीने से पुलिस की आँखों में धूल झोंक रहा कुख्यात स्नैचर राहुल उर्फ़ चांदी उर्फ़ जीवू उर्फ़ राल्वे को गिरफ्तार करके दो स्नैचिंग के मामलों का खुलासा कर दिया है। आरोपी पेशे से स्कूल ड्रॉपआउट और नशे का आदी है, जो जेल से निकलते ही दोबारा अपराध की राह पर लौट आया था। उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन—वीवो V-60 और रेडमी 11 प्रो—बरामद किए गए हैं।

घटना 6 नवंबर 2025 की है, जब एक फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट मालका गंज चौक, हंसराज कॉलेज के पास वीडियो कॉल पर बात करते हुए जा रही थीं। तभी हेलमेट लगाए दो बदमाश स्कूटी पर आए और पिलियन सवार ने उनका मोबाइल झपटकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से मिले CCTV फुटेज की मदद से बदमाशों की गतिविधियों को ट्रैक किया, लेकिन चेहरे और स्कूटी का नंबर साफ़ न दिखने के कारण टीम को तकनीकी जांच व मानव खुफिया पर ज्यादा निर्भर रहना पड़ा।

SI रूपलाल की टीम ने लंबे समय तक निगरानी और गुप्त सूचना नेटवर्क का सहारा लिया। आखिरकार 9 दिसंबर की रात, पंजाबी बस्ती घंटाघर के पास आरोपी राहुल को उस समय दबोचा गया जब वह किसी नए शिकार की तलाश में घूम रहा था। पूछताछ में उसने न सिर्फ 6 नवंबर वाली घटना कबूल की, बल्कि यह भी बताया कि 23 नवंबर को उसने अपने साथी घनश्याम उर्फ़ बुद्धा के साथ चैत्रा मार्ग, SOL टी-प्वाइंट के पास एक और मोबाइल छीना था। दोनों वारदातों में उन्होंने चोरी की स्कूटी का इस्तेमाल किया था, जिसे बाद में प्रताप नगर इलाके में छोड़ दिया गया और अब वह बरामद नहीं हो सकी है।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके साथी घनश्याम की तलाश में कई जगह छापेमारी की, लेकिन वह अब भी फरार है। पुलिस टीम उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।

राहुल पहले भी स्नैचिंग और चोरी के 24 मामलों में पकड़ा जा चुका है और सब्ज़ी मंडी थाना क्षेत्र का सक्रिय अपराधी माना जाता है। अक्टूबर 2025 में जेल से रिहा होने के बाद वह फिर अपराध कर रहा था ताकि नशे की लत और आसान पैसे की जरूरत पूरी कर सके।

मॉरिस नगर पुलिस दोनों मामलों की आगे की जांच में जुटी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

  • Leema

    Related Posts

    डीसीपी भीष्म सिंह बने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयोजित हुई पिपिंग सेरेमनी

    नई दिल्ली।नॉर्थ वेस्ट जिले के डीसीपी भीष्म सिंह को पदोन्नत कर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (Addl. CP) बनाया गया। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस मुख्यालय में नवपदोन्नत अधिकारियों के सम्मान में…

    प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा रजनंदिनी सिंह का SGFI नेशनल्स के लिए चयन

    प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा और बास्केटबॉल खिलाड़ी रजनंदिनी सिंह का चयन SGFI (School Games Federation of India) नेशनल्स के लिए दिल्ली टीम में हुआ है। यह…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    डीसीपी भीष्म सिंह बने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयोजित हुई पिपिंग सेरेमनी

    • By Leema
    • January 2, 2026
    डीसीपी भीष्म सिंह बने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयोजित हुई पिपिंग सेरेमनी

    प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा रजनंदिनी सिंह का SGFI नेशनल्स के लिए चयन

    • By Leema
    • January 2, 2026
    प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा रजनंदिनी सिंह का SGFI नेशनल्स के लिए चयन

    रात की गश्त में पटपड़गंज पुलिस की बड़ी कामयाबी, चाकू के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी की होंडा एक्टिवा बरामद

    • By Leema
    • January 2, 2026
    रात की गश्त में पटपड़गंज पुलिस की बड़ी कामयाबी, चाकू के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी की होंडा एक्टिवा बरामद

    बीएसए अस्पताल से अगवा चार दिन का नवजात सुरक्षित बरामद, रोहिणी पुलिस ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

    • By Leema
    • January 2, 2026
    बीएसए अस्पताल से अगवा चार दिन का नवजात सुरक्षित बरामद, रोहिणी पुलिस ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

    दिल्ली पुलिस अकादमी में नेपाल पुलिस प्रतिनिधिमंडल का दौरा, प्रशिक्षण और आधुनिक पुलिसिंग पर हुई विस्तृत चर्चा

    • By Leema
    • January 2, 2026
    दिल्ली पुलिस अकादमी में नेपाल पुलिस प्रतिनिधिमंडल का दौरा, प्रशिक्षण और आधुनिक पुलिसिंग पर हुई विस्तृत चर्चा

    न्यू ईयर की रात दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सख्त, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 868 चालान

    • By Leema
    • January 1, 2026
    न्यू ईयर की रात दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सख्त, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 868 चालान