दिल्ली, 10 नवंबर:यमुना ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के एक रोमांचक लीग मुकाबले में IRS इनकम टैक्स (IT) दिल्ली की टीम ने IRS कस्टम ऑफिसर्स टीम को 31 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। यह मैच दिल्ली के CWG ग्राउंड, अक्षरधाम में दोपहर 12:00 बजे खेला गया।
दिल्ली सरकार के आईएएस अधिकारी अजय बिष्ट ने मैच का टॉस IRS IT दिल्ली के कप्तान मनोज चौहान और IRS कस्टम के कप्तान संजय लवानिया के बीच कराया। इस विशेष अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (IMWA) के अध्यक्ष राजीव निशाना भी मौजूद थे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। टॉस के समय समाजसेवी पदम चंद अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, तथा सौरव सपरा भी उपस्थित रहे
IRS IT दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए। टीम के धाकड़ बल्लेबाज मनोज चौहान ने केवल 31 गेंदों में 50 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके अतिरिक्त, अंकित मिश्रा ने भी 30 गेंदों में 42 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे टीम को मजबूत स्कोर मिला।
जवाब में IRS कस्टम ऑफिसर्स टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 133 रन ही बना सकी। IRS IT दिल्ली ने इस तरह 31 रनों से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।
इस मौके पर आईएएस अधिकारी अजय बिष्ट ने कहा, “खेल की शुरुआत से ही मैं यमुना ट्रॉफी से जुड़ा रहा हूं, और मुझे गर्व है कि यह टूर्नामेंट हर साल सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है।खेल एक ऐसा माध्यम है, जिससे हम न केवल आपसी संबंधों को मजबूत कर सकते हैं बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी फैला सकते हैं। यमुना ट्रॉफी का उद्देश्य खिलाड़ियों और दर्शकों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति रुचि जगाना है, जो समाज के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है।
IRS IT दिल्ली की इस धमाकेदार जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है और उन्हें टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है।