नई दिल्ली: यमुना ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में आज CWG ग्राउंड अक्षरधाम में DANIPS-XI और यमुना-XI के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। DANIPS-XI ने इस मैच में अपने दमदार प्रदर्शन से यमुना-XI को 84 रनों से हराया।
DANIPS-XI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। टीम की ओर से नितिन कसाना ने 34 गेंदों में 59 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल थे। उनके अलावा एडी डीसीपी दीपेंद्र ने 27 रन और जितेंद्र यादव ने 25 रन बनाए।
यमुना-XI की टीम 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवरों में मात्र 98 रनों पर ऑलआउट हो गई। DANIPS-XI के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया।
इस शानदार जीत के साथ DANIPS-XI ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखा है और प्लेऑफ की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं। खेल प्रेमियों के लिए यह मुकाबला बेहद रोमांचक और उत्साहजनक रहा।
यमुना ट्रॉफी का यह मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद मनोरंजक रहा, जिसमें खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।