नई दिल्ली l राष्ट्रिय मतदाता दिवस के अवसर पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली डीएम ऑफिस में एक कार्यक्रम का आयोजन कर लोगो को मतदान कर प्रति जागरूक किया गया, इस कार्यक्रम का स्लोगन “माय इंडिया, मै वोट, में भारत हूं” दिया गया l इस कार्यक्रम के तहत कुछ ऐसे मतदाताओं को वोटर कार्ड वितरित किए गए जो अभी 18 साल के हुए है और पहली बार अपने मतदान का प्रयोग करेंगे l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएम अजय कुमार और अतिथि के रूप में एडीएम कमलेश कुमार, एसडीएम दलजीत सिंह,सेक्शन ऑफिसर नीरज कुमार उपस्थित थे जिन्होंने लोगो को सम्बोधित शपथ दिलवाई कि “हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अटूट विश्वास रखते हुए अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओ और स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावों की गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लेते है और प्रत्येक चुनाव में निडर होकर और धर्म, जाति, समुदाय, भाषा या किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करेंगे” l

कार्यक्रम में मंच संचालन साजन बालियान, नफीस अहमद ने किया, कार्यक्रम की शुरुआत लोक नृत्य और पंजाबी डांस से की गयी l दिव्यांग प्रमोद घोषाल ने ” ऐ मेरे प्यारे वतन” देशभक्ति गीत की सुंदर प्रस्तुति पेश कर उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया l कार्यक्रम के दौरान उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीएम अजय कुमार ने बेहतर कार्य करने पर कार्यालय के स्टाफ को सम्मानित करते हुए उनकी प्रशंसा करते हुए कहा यह लोग पूरी निष्ठा से कार्य करते है तभी सरकार की स्किम लोगो तक पहुंचती है l






