नई दिल्ली, 12 अक्टूबर: लक्ष्मी नगर काली मंदिर पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा का भव्य समापन आज मां दुर्गा के विसर्जन के साथ हुआ। चार दिन तक चले इस धार्मिक और सांस्कृतिक महोत्सव में श्रद्धालुओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।
9 अक्टूबर को शुरू हुए इस महोत्सव में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को जीवंत कर दिया। दिनभर पूजा के बाद शाम को संगीत, नृत्य और भजन-कीर्तन जैसे कार्यक्रमों में बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भक्तों ने भक्ति गीतों पर नाचते-गाते हुए मां का गुणगान किया, जिससे पूरे पंडाल में आस्था और उमंग का माहौल बना रहा।
आज विसर्जन के दिन, सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। दोपहर में मां दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जाया गया, जहां भक्तों ने ढोल-नगाड़ों, शंखनाद और जयकारों के बीच मां की विदाई की। मां को विदा करते समय भावुक श्रद्धालुओं ने नाचते-गाते हुए पूरे लक्ष्मी नगर की गलियों में शोभायात्रा निकाली, जो बेहद आकर्षक रही।
इस साल की दुर्गा पूजा खास थी, क्योंकि यह पूजा समिति की 54वीं वर्षगांठ थी। पंडाल को भव्य तरीके से सजाया गया था, और हर दिन मां की आराधना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।