दिल्ली के शाहदरा जिले में बढ़ रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए AATS टीम ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे और निशानदेही पर तीन चोरी की दोपहिया गाड़ियां बरामद की गई हैं, जिससे कुल तीन मोटर व्हीकल थेफ्ट (MVT) के मामलों का खुलासा हुआ है।
शाहदरा जिले में लगातार हो रही दोपहिया चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए AATS/शाहदरा की टीम को सक्रिय किया गया। टीम ने घटनास्थलों का निरीक्षण किया, सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और स्थानीय स्तर पर मुखबिर तंत्र को मजबूत किया। इसी दौरान 23 जनवरी 2026 को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सीमापुरी डिपो के पास आने वाला है। सूचना को पुख्ता मानते हुए टीम ने न्यू सीमापुरी इलाके में जाल बिछाया और मौके पर दबिश देकर आरोपी मोहम्मद आसद, उम्र 21 वर्ष, निवासी वेलकम, दिल्ली को दबोच लिया।
आरोपी के कब्जे से एक चोरी की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिसका नंबर DL5SBT97xx है। जांच में यह वाहन थाना सोनिया विहार, नॉर्थ ईस्ट जिला दिल्ली में दर्ज ई-एफआईआर संख्या 035017/25 के तहत चोरी का पाया गया। इसके बाद आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अन्य चोरी की गाड़ियों के बारे में अहम खुलासे किए।
आरोपी की निशानदेही पर दिलशाद गार्डन स्थित डियर पार्क के पास से दो और चोरी की होंडा एक्टिवा स्कूटी बरामद की गईं। इनमें से एक ग्रे रंग की होंडा एक्टिवा DL7SCC60xx थाना फर्श बाजार, शाहदरा जिले में दर्ज केस ई-एफआईआर संख्या 030678/25 से संबंधित है, जबकि दूसरी काले रंग की होंडा एक्टिवा DL6SAT73xx थाना कृष्णा नगर में दर्ज केस ई-एफआईआर संख्या 031603/25 से जुड़ी हुई पाई गई।
पूछताछ में आरोपी मोहम्मद आसद ने बताया कि वह शाहदरा इलाके में दोपहिया वाहनों की मरम्मत का काम करता है। वह पहले भी एक लूट के मामले में शामिल रह चुका है और आदतन अपराधी है। उसने बताया कि वह अपने परिचित मतीन से चोरी की गाड़ियां खरीदता था और उनके पुर्जों का इस्तेमाल अपनी दुकान में अन्य वाहनों की मरम्मत में करता था। आरोपी ने दसवीं तक पढ़ाई की है और उसका पिता ऑटो चालक है। पैसों की तंगी और गलत संगत के चलते वह अपराध के रास्ते पर चला गया।
इस पूरी कार्रवाई में AATS टीम, जिसमें एसआई विक्रांत चौधरी के नेतृत्व में एचसी कुलदीप, एचसी कृष्ण पाल, कांस्टेबल शुभम और कांस्टेबल अजय शामिल थे, ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्रवाई एसीपी ऑपरेशंस शाहदरा श्री मोहितर सिंह के निकट पर्यवेक्षण में की गई।
बरामदगी में एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और दो होंडा एक्टिवा स्कूटी शामिल हैं। इन बरामदगियों के साथ तीन अलग-अलग थानों में दर्ज वाहन चोरी के मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा किया गया है। आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि आगे और भी चोरी की गाड़ियों की बरामदगी हो सकती है।
शाहदरा जिला पुलिस की यह कार्रवाई वाहन चोरों के खिलाफ एक सख्त संदेश है कि अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।






