दिल्ली पुलिस की शाहदरा जिले की एंटी स्नैचिंग और बर्गलरी सेल ने इलाके में सक्रिय दो शातिर स्नैचर्स को गिरफ्तार कर उनके पास से दो चोरी किए गए मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की है। पुलिस टीम, जिसमें SI भुमेश्वर यादव और ACP आर.एस. गोटेवाल की अगुवाई में ASI दीपेंद्र कुमार, HC दिव्या वत्स और अन्य सदस्य शामिल थे, ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को रोड नंबर 57 पर बिछाए गए जाल से धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नितिन और प्रवीन सैनी के रूप में हुई है, जो पहले से ही कई स्नैचिंग और चोरी के मामलों में शामिल थे। दोनों के पास से दो मोबाइल फोन, जो पहले की घटनाओं में चोरी किए गए थे, बरामद किए गए हैं। इन घटनाओं की FIR पहले से MS पार्क और सीलमपुर थानों में दर्ज थी। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल स्कूटी भी जब्त कर ली है।
आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई और घटनाओं का खुलासा हुआ है, और पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।