नई दिल्ली l दिलशाद गार्डन के जे एंड के ब्लॉक में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा इस आयोजन में पंडित श्री हरीकृष्णा कौशिक व्यास जी के मधुर कंठ से कथा सुनने हजारों श्रद्धालु पंडाल में पहुंच रहे है, बुधवार को कृष्ण जन्म का सुंदर चित्रण पेश किया गया ओर देवकी वासुदेव जी को कारागार से मुक्त कराया गया, कृष्ण जी ने गोबर्धन पर्वत उठाकर इंद्र का घमंड तोडा, कृष्ण लीला ने पंडाल में मौजूद हजारों लोगो को मंदमुक्त कर दिया,कृष्ण भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं ने जय श्री कृष्णा के उच्चारण से माहौल कृष्ण भक्ति से सराबोर कर दिया ओर सुंदर कथा की अमृत वर्षा का हजारों श्रद्धालुओं ने आनंद उठाया l
कथा व्यास आचार्य पंडित श्री हरिकृष्ण कौशिक जी ने बताया कृष्ण भगवान की लीला बहुत ही अनोखी थी इन लीलाओं के सभी दीवाने थे, नन्दलाल के रूप में अपनी नटखट लीलाओं से सभी को रिझाते थे l कार्यक्रम का आयोजन श्री हनुमान जन्मोत्सव सेवा ट्रस्ट द्वारा करवाया जा रहा है l कार्यक्रम में ट्रस्ट की तरफ से आनद खुराना,संजीव गुप्ता,राकेश जयंत,दिनेश चौमाल,मनोज भटनागर मानद चंद पंचारिया,निशांत गोयल,राजकुमार मेहरा ओर नरेश कौशिक उपस्थित थे l