दिल्ली के कमला मार्केट थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक बटन-चालित चाकू और एक चोरी किया हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय विक्की शाह के रूप में हुई है, जो पहले भी एक स्नैचिंग मामले में शामिल रहा है।
दिनांक 20 सितंबर 2024 की रात करीब 10:30 बजे कमला मार्केट थाना के सिपाही अनिल कुमार और अमित कुमार रामलीला मैदान के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर अचानक हिम्मतगढ़ चौक से मिंटो रोड की ओर मुड़ गया। पुलिसकर्मियों को शक हुआ और उन्होंने उसका पीछा किया। थोड़ी देर की दौड़ के बाद पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया।
आरोपी की पहचान विक्की शाह, निवासी फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई, जो वर्तमान में चावड़ी बाजार फुटपाथ पर रह रहा था। उसकी तलाशी लेने पर एक बटन-चालित चाकू बरामद हुआ। इसके बाद आगे की पूछताछ में आरोपी ने एक दिन पहले अजमेरी गेट चौक से एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीनने की बात कबूल की।
आरोपी के पास से बरामद मोबाइल फोन की पहचान एक अन्य स्नैचिंग मामले (एफआईआर नंबर 376/2024) के रूप में की गई, जो 20 सितंबर को दर्ज हुआ था। इसके बाद आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एक और मामला (एफआईआर नंबर 377/2024) दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपी के साथी की तलाश की जा रही है।