चंडीगढ़, 30 नवंबर 2024 – पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट को नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड (कौसांब) का 21वां चेयरमैन नियुक्त किया गया। इसकी घोषणा कौसांब के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. जे.एस. यादव ने किसान भवन में आयोजित समारोह में की। इस अवसर पर हरियाणा के विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने बरसट को कौसांब की बागडोर सौंपी।
स. हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि पूरे भारत के मंडीकरण सिस्टम को आधुनिक तकनीकों से अपग्रेड कर किसानों, व्यापारियों और उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाया जाएगा। उन्होंने राज्यों के बीच कृषि उत्पादों के बेहतर तालमेल और ऑर्गेनिक उत्पादों के प्रचार पर जोर दिया।
स. बरसट ने बताया कि पंजाब मंडी बोर्ड ने 1900 पक्की मंडियों, सोलर सिस्टम, मंडियों में ATM और ऑफ-सीजन में कवर शेड को इनडोर गेम्स व अन्य गतिविधियों के लिए उपयोग में लाने जैसी योजनाएं शुरू की हैं।
डॉ. जे.एस. यादव ने स. बरसट के नेतृत्व में पूरे देश में मंडीकरण प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव की उम्मीद जताई।