
नई दिल्ली, 7 जून 2025:
दिल्ली पुलिस की उत्तर-पश्चिम जिला क्राइम ब्रांच ने बीती रात अशोक विहार इलाके में गश्त के दौरान एक कुख्यात अपराधी को देसी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान आज़ाद सिंह उर्फ पटेल के रूप में हुई है, जो पहले भी चोरी, लूटपाट और अन्य गंभीर मामलों में 9 बार गिरफ्तार हो चुका है।
जानकारी के अनुसार, 4 जून की रात करीब 11:30 बजे अशोक विहार थाने की टीम—ASI महेन्दर, HC करणपाल, कांस्टेबल भूपेश और अनुपम—ग्रीन बेल्ट पार्क, डी-ब्लॉक, फेज़-1 इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को भागने की कोशिश करते देखा, जिसे टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए पकड़ लिया।
आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25/54 के तहत एफआईआर संख्या 318/2025 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि आज़ाद सिंह मार्च 2025 में 11 साल की सज़ा पूरी कर जेल से बाहर आया था और फिर से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हो गया था। पुलिस अब उसके पुराने मामलों के साथ-साथ अन्य संभावित वारदातों में उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है।