दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ई-सिगरेट और अवैध चाकुओं की बिक्री में लिप्त अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कियादिल्ली, 26 अगस्त 2024: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में अवैध ई-सिगरेट और बटनदार चाकुओं की बिक्री, आपूर्ति, भंडारण, परिवहन और वितरण में शामिल था। इस ऑपरेशन में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से कुल 2710 ई-सिगरेट के पैक और 746 अवैध चाकू बरामद हुए हैं।
ब्रांच की टीम ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें शामिल हैं: विशाल , गगन माखीजा , पुनीत चंडोक, अमित शौकीन , करण बग्गा , आयुष मित्तल , मनीष बरारा , साहिल कौशिक , चेतन खावड़िया , सुरेश बिश्नोई और राजीव रेलिया ।इनके निशानदेही पर चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें शामिल हैं: राहुल राज (बुराड़ी, दिल्ली), अजय कुमार (गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश), राजीव रेलिया (सोनीपत, हरियाणा) और वरैया धीरज (कच्छ, गुजरात)। इन आरोपियों के कब्जे से 2710 ई-सिगरेट और 746 अवैध चाकू बरामद किए गए हैं।
ASI वीरेंद्र, ISC क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि कुछ लोग दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में अवैध रूप से ई-सिगरेट बेचने में संलग्न हैं और उन्होंने पुरानी दिल्ली क्षेत्र में बड़ी मात्रा में ई-सिगरेट जमा कर रखी है। यह भी पता चला कि ये लोग अवैध चाकुओं की ऑनलाइन बिक्री भी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी और उन्हें पकड़ने के लिए रणनीतिक योजना बनाई।पंजाबी बाग क्लब के पास छापा मारकर पुलिस ने दो कारों को रोका और उनकी तलाशी के दौरान 380 पैक ई-सिगरेट बरामद किए। इसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई। जांच के दौरान आरोपियों के गोदाम से 2330 और पैक ई-सिगरेट और 516 अवैध चाकू बरामद हुए। इसके आधार पर अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज किए गए।
राजीव रेलिया की गहन पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह मुंबई में भारत भाई से मिला था और उनसे चाकू खरीदने लगा था। इसके बाद वह ये चाकू राहुल राज और अन्य लोगों को ऊंची कीमत पर बेचने लगा। पुलिस ने गुजरात में छापेमारी कर भारत भाई उर्फ वरैया धीरज को गिरफ्तार किया और उसके पास से 27 अवैध चाकू बरामद किए। इसी तरह, राहुल राज के बुराड़ी स्थित ठिकाने पर छापेमारी कर 70 और अवैध चाकू बरामद किए गए। गाजियाबाद में भी छापेमारी कर अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 133 अवैध चाकू मिले।