मुंबई (अनिल बेदाग): राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ विवादों में घिर गई है। इस फिल्म की कहानी को लेकर जाने-माने लेखक अमित गुप्ता ने निर्माताओं पर कहानी चुराने का गंभीर आरोप लगाया है। अमित गुप्ता ने अपने वकील के माध्यम से फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित गुप्ता ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म का ट्रेलर देखा, तो वह हैरान रह गए क्योंकि इसका मुख्य प्लॉट उन्हीं की लिखी कहानी पर आधारित है। उन्होंने यह कहानी काफी पहले स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन (SWA) में रजिस्टर करवाई थी। गुप्ता ने कहा, “हमने अदालत का दरवाजा खटखटाया है और निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजा है।”
फिल्म की कहानी एक नवविवाहित जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी सुहागरात का एक निजी वीडियो रिकॉर्ड करते हैं, लेकिन जब वह वीडियो खो जाता है, तो उनकी जिंदगी में अफरातफरी मच जाती है। इसी कॉन्सेप्ट को लेकर अमित गुप्ता ने आरोप लगाया कि यह उनकी लिखी कहानी का ही हिस्सा है।
अमित गुप्ता का दावा है कि निर्माताओं ने जिस तारीख को अपनी कहानी रजिस्टर करवाई है, वह उनकी रजिस्ट्रेशन तारीख के बाद की है। यह इस बात का सबूत है कि उनकी कहानी को चुराया गया है।
फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है और यह 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने वाली है। निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, एकता कपूर, शोभा कपूर, विमल लाहोटी, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, राज शांडिल्य और विपुल डी शाह हैं।
अमित गुप्ता को अदालत पर भरोसा है कि उन्हें न्याय मिलेगा और उनका नाम फिल्म की कहानी के लेखक के रूप में मान्यता दी जाएगी।