शाहदरा जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने जीटीबी अस्पताल मर्डर केस में 30 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने दिल्ली-एनसीआर के 45 किलोमीटर के रास्तों पर लगे 120 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की और दिल्ली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
30 सितंबर 2024 को जीटीबी एनक्लेव थाने में रोड रेज की एक घटना की शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायतकर्ता रिंकू, निवासी बुद्ध विहार, मंडोली, दिल्ली, ने बताया कि 29 सितंबर की रात को वह अपने दो दोस्तों अनुराग और आकाश के साथ पार्टी के बाद घर लौट रहे थे। रात करीब 12:55 बजे जब वे झिलमिल मेट्रो स्टेशन के पास पहुँचे, तभी गलत साइड से आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक से टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद 6 लोग, जिनमें से 4 अतिरिक्त बाइक पर सवार थे, उन पर हमला करने लगे। इस दौरान रिंकू ने हमलावरों की बाइक की चाबियां निकाल लीं और पुलिस बुलाने की धमकी दी, जिसके बाद हमलावर भागने लगे।
हमले के दौरान शिकायतकर्ता रिंकू के बाएं हाथ में चोट आई, जबकि अनुराग को चाकू से घायल कर दिया गया। तभी मौके पर एक पुलिस गश्ती वाहन आ गया और हमलावर शाहदरा की ओर भाग गए। इस मामले में जीटीबी एनक्लेव थाने में एफआईआर संख्या 464/24 दर्ज की गई।
शाहदरा जिले की स्पेशल स्टाफ टीम को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया। इंस्पेक्टर विजय बल्याण के नेतृत्व में एसआई सुनील, एएसआई सुनील, एएसआई ललित दीक्षित, एएसआई प्रमोद, एचसी विनय, एचसी अनुज, एचसी विजय सहित कई अधिकारियों की टीम ने मामले की जांच शुरू की। एसीपी ऑपरेशन गुरुदेव सिंह की निगरानी में टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और तकनीकी निगरानी शुरू की। गुप्त सूत्रों और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने रोहित शर्मा और अर्जुन शर्मा नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों, रोहित शर्मा और अर्जुन शर्मा ने पूछताछ में बताया कि वे अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने मुरथल, हरियाणा जा रहे थे और समय बचाने के लिए गलत साइड से बाइक चला रहे थे। झिलमिल मेट्रो स्टेशन के पास उनकी बाइक पीड़ितों की बाइक से टकरा गई, जिससे विवाद शुरू हो गया। इस दौरान उनके अन्य साथी भी वहां पहुँच गए और उन्होंने पीड़ितों पर हमला कर दिया। हमले में चाकू का इस्तेमाल भी किया गया। पुलिस वाहन के पहुंचने पर आरोपी घबरा कर फरार हो गए।
पुलिस आगे की जांच में जुटी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।