अलीगढ l मंगलवार को श्री कृष्णा गौ सेवा समिति द्वारा संचालित कान्हा गौशाला गाव गालिबपुर गंगीरी अलीगढ़ में गन्ना उत्पादन हेतु किसान जागरुकता सम्मेलन आयोजित किया गया l सम्मेलन मै लगभग तीन सौ किसानो ने भाग लिया सम्मेलन के मुख्य अतिथि यदु ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन पूर्व सांसद एव पूर्व मंत्री डी पी यादव थे सम्मेलन की अध्यक्षता श्री कृष्णा गौ सेवा समिति के अध्यक्ष सुनहरी लाल यादव ने की, सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि मैने माननीय डी पी यादव जी से अपील की थी कि गंगीरी और दादो क्षेत्र के किसान बहुत पिछड़े गरीब है ओर इनकी फसलो का सही मूल्य किसानों को नही मिल पाता है इस सम्बन्ध में माननीय डी पी यादव कोई कदम उठाए l डी पी यादव ने किसानो को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां के किसानो की हर समस्या मेरी समस्या है में यहां के किसानों की हर सभंव मदद करूगा अगर किसान अपने खेतो में गन्ना उगाते है तो यहां के किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी l उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानो की आर्थिक स्थिति का जिक्र किया कि गन्ना खेती से वहां के किसान सम्पन्न है और उनके जीवन के लिए हर सुख सुविधा मौजूद है अगर यहां के किसान भी गन्ने की खेती करें तो उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और शुगर मिल के अधिकारी गन्ना बोने मै किसानो की हर सभंव मदद करेंगे और उत्पादन के उपरांत जहां भी आपकी गन्ना की फसल होगी उसी जगह नगद पैसा देकर वही से गन्ना उठवा लैगे अगर गन्ना खेती अधिक मात्रा होगी तो जरूरत पड़ी तो काटा भी लगवा दिया जायेगा l इस मौके पर अलीगढ़ महासभा के अध्यक्ष विनय यादव,भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष जगदीश यादव, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष कासगंज कृष्णा यादव, जिलाध्यक्ष अभिषेक, जिला पंचायत सदस्य एटा मुकेश यादव, भी उपस्थित थे अथितियों के रूप में आर एन यादव, हरिओम यदुवंशी, एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट सोराज सिंह यादव, सूरज यादव उपस्थित थे l
सौर माइक्रो कोल्ड स्टोरेज से किसानों को लाभ: श्री अनिल चौधरी
EESL, ऊर्जा मंत्रालय के CGM श्री अनिल कुमार चौधरी ने ‘फूड, लॉजिक्स, वेयरहाउस और वर्ल्ड कोल्ड चेन कॉन्क्लेव’ में महत्वपूर्ण जानकारी दी यशोभूमि द्वारका में आयोजित ‘फूड, लॉजिक्स, वेयरहाउस और…