मुंबई (अनिल बेदाग): बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में रेशमा और रियाज गंगजी का शो धमाल मचा गया, जिसमें टीवी के मेगास्टार रोनित बोस रॉय और ग्लैमरस अदाकारा सौंदर्या शर्मा ने रैंप पर शोस्टॉपर के रूप में जलवा बिखेरा। सौंदर्या ने ‘मस्ताना’ कलेक्शन का फ्लोरल पिंक लहंगा पहना, जबकि रोनित ने हाथ से तैयार किया गया लहंगा और आइवरी व्हाइट बंधगला ट्रेंच कोट पहना था, जिसमें कटदाना वर्क की बारीकियों ने शो की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए।
इस कलेक्शन में दुल्हनों और उनके परिधानों की हर विशेषता को बखूबी दर्शाया गया था। सफेद, म्यूटेड गोल्ड और नरम काले रंगों की यात्रा के माध्यम से यह कलेक्शन एक कवितामयी सफर की तरह था, जो परिवर्तन और पुनः खोज की कहानी को दर्शाता है।
BTFW कलेक्शन की यह खूबसूरत कृतियां जल्द ही लिबास के मुंबई के पेडर रोड और दुबई स्थित स्टोर्स पर उपलब्ध होंगी।
शो का फिनाले उस समय चर्चा का विषय बन गया जब पिता-पुत्र डिजाइनर जोड़ी, रियाज और अमन गंगजी ने रोनित और सौंदर्या के साथ एक शानदार डांस परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
इस शो के सेटअप को सभी अतिथियों ने खूब सराहा, जिनमें शीर्ष नौकरशाह, व्यापार प्रमुख, उद्योगपति और विभिन्न क्षेत्रों से आए सामाजिक हस्तियां शामिल थीं। अमन गंगजी ने वीआईपी लाउंज में सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और माहौल में संगीत और मस्ती का रंग घुला रहा।
अमन अब पिछले 30 वर्षों से रेशमा और रियाज गंगजी द्वारा स्थापित कई व्यवसायों को संभालने के लिए तैयार हैं। कुल मिलाकर यह शाम पिता और पुत्र के लिए खास रही, जिसमें दोनों ने युवा जोश और ऊर्जा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।