दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े ऑपरेशन में CarDekho/CARS24 ऑटो लिफ्टर सिंडिकेट के फरार मास्टरमाइंड डॉक्टर उर्फ़ दानिश और उसके सहयोगी शादाब को जयपुर से गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो लग्जरी गाड़ियां – इनोवा क्रिस्टा और टोयोटा फॉर्च्यूनर – के साथ फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी बरामद किए गए हैं।
पूर्वी रेंज-I, क्राइम ब्रांच की टीम ने इंस्पेक्टर आशीष शर्मा के नेतृत्व में सब-इंस्पेक्टर रणजीत सिंह, सब-इंस्पेक्टर प्रकाश, देवेंद्र मलिक और एएसआई अशोक समेत अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर आरोपी डॉक्टर उर्फ़ दानिश और शादाब को जयपुर में पकड़ने में सफलता प्राप्त की। यह दोनों आरोपी 17-18 अक्टूबर 2024 की रात को क्राइम ब्रांच के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल निगरानी के आधार पर पकड़े गए।
डॉक्टर उर्फ़ दानिश लंबे समय से फरार था और लगातार अपने मोबाइल नंबर बदल रहा था। जांच के दौरान उसकी व्हाट्सएप गतिविधियों की निगरानी की गई और उसकी लोकेशन का पता संगानेर एयरपोर्ट, जयपुर के पास चला। पुलिस टीम ने तेजी से होटल की पहचान की, जहां दोनों आरोपी छिपे हुए थे।
मामले की जांच में दोनों आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने कई और गाड़ियों की चोरी की थी। दानिश ने बताया कि उसने 25 लाख रुपये में शहनवाज को और 16 लाख रुपये में अक़रम को टोयोटा इनोवा बेची थी। शहनवाज के पास से मिली टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ बरामद की गई, जिसे गोविंदपुरी थाने में दर्ज FIR से जोड़ा गया है।
दानिश ने आगे खुलासा किया कि चोरी की गाड़ियां अहमदाबाद के मुस्तकीन से प्राप्त की जाती थीं और इनकी पहचान मुरादाबाद में शफीक द्वारा बदली जाती थी।
पुलिस अब इस सिंडिकेट के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है, जिसमें अहमदाबाद निवासी मुस्तकीन और मुरादाबाद निवासी शफीक शामिल हैं, जो गाड़ियों की पहचान बदलने में संलिप्त थे।