नई दिल्ली, 26 अक्टूबर 2024 – दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की एएटीएस (AATS) टीम ने दो ऑटो-लिफ्टर्स को गिरफ्तार कर दो चोरी की स्कूटी बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विक्रम कुमार झा उर्फ बिंडो और मोनू उर्फ भूरी उर्फ बुद्धू के रूप में हुई है।
18 अक्टूबर 2024 को आनंद परबत थाने में एक वाहन चोरी की घटना दर्ज हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके घर के सामने से उसकी स्कूटी चोरी हो गई थी। इस संबंध में एफआईआर नंबर 032281/24 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
इस मामले की जांच के लिए इंस्पेक्टर रघुवीर मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें एसआई सुरेंद्र सिंह, एचसी राजबीर, एचसी रवि, सीटी रोनक, सीटी ललित, सीटी रवि, सीटी देवी और सीटी महेंद्र शामिल थे। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मैन्युअल जानकारी और तकनीकी निगरानी के माध्यम से जांच शुरू की।
टीम ने कड़ी मेहनत और समर्पण से काम करते हुए सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्तियों को अपराध करते हुए देखा। जानकारी जुटाने के बाद, टीम को 24 अक्टूबर 2024 को सूचना मिली कि आरोपी सराय रोहिल्ला में हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने विक्रम कुमार झा और मोनू को सराय रोहिल्ला के एच ब्लॉक स्वामी दयानंद कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिय
दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट टीम की इस बड़ी कामयाबी से ऑटो-लिफ्टिंग के मामलों में कमी आने की उम्मीद है। मामले की आगे की जांच जारी है।