दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र में 2018 के हत्या के प्रयास के मामले में पिछले 6 साल से फरार आरोपी शाहिद हसन को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के संभल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत द्वारा ‘घोषित अपराधी’ घोषित किया गया था।
28 मार्च 2018 को, शिकायतकर्ता मोहम्मद नदीम ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी राहिम अस्पताल के पास शाहिद हसन, फैसल और सलमान ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। इस हमले में शाहिद हसन ने चाकू से नदीम के सीने और शरीर के अन्य हिस्सों पर वार किए। मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद से शाहिद हसन फरार था।
क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को गुप्त सूत्रों से आरोपी के ठिकाने की जानकारी मिली। टीम ने तकनीकी निगरानी और अन्य जानकारी का विश्लेषण कर 29 अक्टूबर 2024 को उत्तर प्रदेश के संभल में छापेमारी कर शाहिद हसन को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी विक्रम सिंह ने टीम की इस बड़ी सफलता की सराहना की और बताया कि क्राइम ब्रांच लगातार ऐसे फरार अपराधियों को पकड़ने में सक्रिय भूमिका निभा रही है।